BLOG ..ADULT LEADERS (SCOUT / CUB MASTERS & GUIDE /FLOCK LEADERS)

Tuesday 28 February 2012

KV MACHILIpATNAM SCOUTS & GUIDES WORK ON THINKING DAY CELEBRATIONS




Monday 27 February 2012

IMPORTANT RTI ANSWER -Reg S&G

विषय: - आरटीआई का जवाब

ऊपर उद्धृत विषय पर, अपेक्षित सूचिना निम्नानुसार हैं: -

आनुक्रo
अपेक्षित सूचित / प्रश्न
जवाब
1
स्काउट एव गाईड / कब एवं बुलबुल प्रशिक्षण के  लिये प्राचार्य किसी भी शिक्षक को भेज सकता हैं ?
या फिर संगठन द्वारा कोई दिशा निर्देश जारी किया गया हैं ?
केंद्रीय विद्यालय संगठन की अपेक्षा के अनुसार  सभी केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षकों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत स्काउट एवं गाईड प्रशिक्षण अनिवार्य हैं। सक्षम प्राधिकारी अनुमोदन के पश्चात प्रचार्य द्वारा नियुक्ति की जा सकती है।
2
स्काउट एव गाईड / कब एवं बुलबुल प्रशिक्षण मेँ शिक्षक को भेजने से पूर्व उसकी सम्मति लेना अवश्यक हैं ?
या फिर प्राचार्य अपनी मनमर्जी से किसी भी शिक्षक को जबरदस्ती भेज सकता हैं ?
नहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन की  अपेक्षा के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत स्काउट एवं गाईड कार्य के लिए प्रशिक्षण ड्यूटी अनिवार्य हैं।सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षक को अन्य स्काउट ड्यूटी के लिए नियुक्त किया जा सकता हैं।
3
स्काउट एव गाईड / कब एवं बुलबुल प्रशिक्षण करने से मूल सेवा मेँ क्या –क्या लाभ कब प्राप्त होते हैं ?
यह प्रश्न स्पष्ट नहीं हैं।

4
एक विद्यालय मेँ स्काउट एव गाईड / कब एवं बुलबुल प्रशिक्षु शिक्षकों की कम –से –कम कितनी संख्या होनी चाहिए ?
स्काउट एवं गाईड/कब एवं बुलबुल में प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या किसी केन्द्रीय विद्यालय की आवश्यकता पर निर्भर करता हैं।
5
यदि स्काउट एव गाईड / कब एवं बुलबुल प्रशिक्षण प्रापत करना केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमित शिक्षकों ले लिये mandatory है तो  इसका साक्ष्य उपलब्ध कराने की कृपया करें ।

संबन्धित की प्रति संलग्न हैं।




 
भवदीय

(डॉ. शचि कांत)
संयुक्त आयुक्त (प्रशिक्षण)